लॉस एंजेलिस, 5 नवंबर (आईएएनएस)। सुपरमॉडलकेट अप्टन और पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ी जस्टिन वरलैंडर ने शादी रचा ली है।
लॉस एंजेलिस, 5 नवंबर (आईएएनएस)। सुपरमॉडलकेट अप्टन और पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ी जस्टिन वरलैंडर ने शादी रचा ली है।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुतबिक, मॉडल ने इटली के टस्कनी में सियेना प्रांत में शादी रचाई।
शादी में अप्टन ने सफेद रंग का लंबे आस्तीन वाला गाउन पहना था और उन्होंने लहराते बालों के साथ घूंघट डाल रखा था।
वहीं, वारलैंडर ने बो टाई के साथ काले रंग का सूट पहन रखा था।
इस जोड़ी ने पिछले साल सगाई की थी।