नैरोबी, 5 मई (आईएएनएस)। केन्या के उत्तरी इलाके में पशु और चारागाहों को लेकर उपजे विवाद पर टुर्काना जनजाति समुदाय ने दूसरे जनजातियों पर हमला कर दिया। पुलिस और केन्याई रेड क्रॉस के मुताबिक इस हमले में 60 लोगों की मौत हो गई।
समाचार पत्र डेली नेशन की रपट के मुताबिक, रिफ्ट वैली के क्षेत्रीय आयुक्त उस्मान वार्फा ने पुष्टि की है कि पूर्व टुर्काना की पोकोट सीमा के पास 46 लोगों की सोमवार को मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग रविवार को संबुरू में एक हमले में मारे गए थे।
हमले के बाद केन्या की सेना ने अपराधियों को पकड़ने के उद्देश्य से इलाके में सैनिक भेज दिए हैं। इस हमले के दौरान अनगिनत जानवर चोरी कर लिए गए।
उस्मान ने बताया, “हमला दूरदराज के इलाके में हुआ जहां पर पहुंचना दुर्गम है।” उन्होंने बताया कि हमलावर दक्षिणी टुर्काना की ओर भाग गए हैं।
सोमवार का हमला पोकोट आदिवासियों द्वारा दक्षिणी बैकिंगो के एक अन्य गांव में छापेमारी का बदला भी हो सकता है। यहां से 100 बकरियां चोरी हो गई थीं।
पोकोट और टुर्काना जनजातियों में पशुओं के चारागाह को लेकर लंबे समय से संघर्ष चल रहा है।