Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » केरल दक्षिण एशिया के सबसे बड़े फिल्मबाजार का मेजबान

केरल दक्षिण एशिया के सबसे बड़े फिल्मबाजार का मेजबान

कोच्चि, 12 जून (आईएएनएस)। केरल की व्यावसायिक राजधानी कोच्चि 15 से 21 नवंबर तक इंडीवुड फिल्म मार्केट (आईएफएम) और ऑल लाइट्स इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एएलआईआईएफएफ) 2015 की मेजबान होगी।

वैश्विक फिल्मोद्योग के लिए ऑल लाइट्स इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2015 फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता दिखाने एवं फिल्मोद्योग के कलाकारों एवं तकनीशियनों से मिलने का एक अनूठा मंच है।

कार्यक्रम का आयोजन ऑल लाइट्स फिल्म सर्विसिस द्वारा कराया जा रहा है। यह ऑल लाइट्स फिल्म मैगजीन द्वारा समर्थित एक अग्रणी फिल्म सेवा संगठन है।

ऑल लाइट्स इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंडीवुड फिल्म मार्केट के संस्थापक-निदेशक सोहन रॉय हैं।

रॉय ने कहा, “एएलआईआईएफएफ 2015 में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अग्रणी कलाकार और तकनीशियन शामिल होंगे। द इंडीवुड फिल्म मार्केट फिल्मकारों एवं प्रायोजकों को दक्षिण एशिया के सबसे बड़े फिल्मबाजार का हिस्सा बनने का एक बहुत बड़ा अवसर देती है, जहां अंतर्राष्ट्रीय तथा भारतीय फिल्मों का प्रचार एवं उन्हें बेचना आसान हो जाएगा।”

‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एएलआईआईएफएफ डॉट कॉम’ पर ऑल लाइट्स इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए फिल्म आवेदन शुरू हो गए हैं और यह 30 सितंबर तक चलेंगे।

केरल दक्षिण एशिया के सबसे बड़े फिल्मबाजार का मेजबान Reviewed by on . कोच्चि, 12 जून (आईएएनएस)। केरल की व्यावसायिक राजधानी कोच्चि 15 से 21 नवंबर तक इंडीवुड फिल्म मार्केट (आईएफएम) और ऑल लाइट्स इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एएलआई कोच्चि, 12 जून (आईएएनएस)। केरल की व्यावसायिक राजधानी कोच्चि 15 से 21 नवंबर तक इंडीवुड फिल्म मार्केट (आईएफएम) और ऑल लाइट्स इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एएलआई Rating:
scroll to top