Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केरल में मादक पदार्थो का सेवन 3 गुना बढ़ा

केरल में मादक पदार्थो का सेवन 3 गुना बढ़ा

तिरुवनंतपुरम, 29 जुलाई (आईएएनएस)। केरल में मयखाने बंद होने के बाद से मादक पदार्थो के सेवन में तीन गुना वृद्धि हुई है। राज्य के गृहमंत्री रमेश चेन्निथला ने बुधवार को यह जानकारी दी।

चेन्निथला ने विधानसभा में बताया, “मयखाने बंद होने के बाद से राज्य में मादक पदार्थो का सेवन तीन गुना बढ़ गया है।”

केरल की नई शराब नीति के अनुसार, राज्य के 700 से अधिक होटलों ने अपने मयखाने बंद कर दिए हैं। राज्य में अब केवल 24 पांच सितारा होटल ही शराब परोसते हैं।

उन्होंने कहा कि नक्सली ‘मादक आतंकवाद’ और गांजा की खेती करने में लिप्त हैं। चेन्निथला ने कहा, “वे आतंकवादी गतिविधियों के लिए उस पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि दवा की दुकानों पर मादक पदार्थ आसानी से उपलब्ध हैं।

चेन्निथला ने कहा, “234 मादक पदार्थो में से 228 मादक पदार्थ दवा की दुकानों पर आसानी से उपलब्ध हैं।”

केरल में मादक पदार्थो का सेवन 3 गुना बढ़ा Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 29 जुलाई (आईएएनएस)। केरल में मयखाने बंद होने के बाद से मादक पदार्थो के सेवन में तीन गुना वृद्धि हुई है। राज्य के गृहमंत्री रमेश चेन्निथला ने बुधवा तिरुवनंतपुरम, 29 जुलाई (आईएएनएस)। केरल में मयखाने बंद होने के बाद से मादक पदार्थो के सेवन में तीन गुना वृद्धि हुई है। राज्य के गृहमंत्री रमेश चेन्निथला ने बुधवा Rating:
scroll to top