एम.आर.नारायण स्वामी
एम.आर.नारायण स्वामी
अलेप्पी (केरल), 4 फरवरी (आईएएनएस)। केरल के राजस्व एवं कॉइर मंत्री अडूर प्रकाश का कहना है कि राज्य में सत्तारूढ़ संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को ‘यकीन’ है कि विधानसभा चुनाव में उसे ही जीत मिलेगी और वह वापस सत्ता में आएगा।
कॉइर केरल-2016 कार्यक्रम से इतर अडूर प्रकाश ने आईएएनएस से खास बातचीत में इस धारणा को खारिज कर दिया कि यूडीएफ बैकफुट पर है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सत्ता में लौटेगी। हम इसे लेकर बहुत ज्यादा आश्वस्त हैं।”
सौर पैनल घोटाले में मुख्यमंत्री ओमान चांडी का नाम आने के बारे में पूछे जाने पर प्रकाश ने जोर दिया कि इसका यूडीएफ की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते कुछ सालों में कोच्चि मेट्रो और कन्नूर हवाई अड्डे जैसी कई बड़ी और छोटी परियोजनाएं शुरू की हैं। इसे राज्य में काफी पसंद किया गया है।
प्रकाश ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी 140 विधानसभा क्षेत्रों का लगातार दौरा किया है और लोगों से मुलाकात की है। केरल के लोग उन्हें अच्छी तरह जानते हैं। मुझे नहीं लगता कि आरोपों से मुख्यमंत्री को या कांग्रेस को कोई नुकसान होगा। हम सत्ता में लौट रहे हैं।”
राज्य में यूडीएफ का मुकाबला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे से है। प्रकाश ने कहा कि चांडी के खिलाफ इस पूरे मामले के पीछे माकपा है। यह उसी का ड्रामा है लेकिन कामयाब नहीं होगा।
मुख्यमंत्री चांडी के करीबी समझे जाने वाले प्रकाश ने कहा कि दलितों में पकड़ रखने वाले नारायण धर्म परिपालना योगम और भाजपा के एक साथ आने से चुनाव पर ‘कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।’
हाल के दिनों में भाजपा ने केरल में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए काफी कोशिशें की हैं। केरल देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां भाजपा ने आज तक एक भी विधानसभा या लोकसभा सीट नहीं जीती है। इस बार वह खाता खोलने की कोशिश में है।
प्रकाश ने कहा कि यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “केरल में लोग सांप्रदायिक राजनीति को पसंद नहीं करते।”
2012 के विधानसभा चुनाव में माकपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी लेकिन सहयोगियों की मदद से सरकार बनाने में सफल रही थी। आईएएनएस के यह पूछने पर कि क्या इस बार कांग्रेस सबसे ऊपर होगी, प्रकाश ने साफ जवाब न देकर सिर्फ इतना कहा, “मैं एक बात जानता हूं। हमारा गठबंधन फिर से सत्ता में आएगा।”