तिरुवनंतपुरम, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को कहा कि विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला को कथित रूप से जान से मारने की दी गई धमकी की जांच की जाएगी।
चेन्निथला ने विधानसभा में कहा, “पिछले दो दिनों से मुझे डॉन रवि पुजारी के कॉल आ रहे हैं और मैं उनकी अनदेखी कर रहा हूं। लेकिन आज (सोमवार को) मेरे फोन पर एक संदेश आया और इसलिए यह मामला उठा रहा हूं।”
उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने उनसे कहा कि व्यवसायी मुहम्मद निजाम के बारे में बात नहीं करें। निजाम एक सुरक्षा कर्मी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
विजयन ने कहा, “मैं अब भी नहीं समझ पाया कि आप निजाम के निशाने पर क्यों हैं, लेकिन अब यह मामला उठाया गया है तो पुलिस इसकी जांच शुरू करेगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।”
चेन्निथला ने खुद को मिल रही धमकियों के बारे में विजयन को लिखित में भी जानकारी दी है।
29 दिसम्बर 2014 को निजाम ने अपने आवासीय परिसर का गेट खोलने में देरी करने पर गुस्से में अपनी हमर गाड़ी 47 वर्षीय गार्ड चंद्र बोस पर चढ़ा दी थी और उसकी पिटाई भी की थी।
बोस की अस्पताल में 48 दिनों तक रहा, लेकिन उसकी स्थिति नहीं सुधरी और अंतत: पिछले वर्ष 15 फरवरी को उसकी मौत हो गई।
त्रिचूर की एक अदालत ने इस साल निजाम को दोषी करार दिया और उम्र कैद की सजा सुनाई। इसके अलावा उस पर 70 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया। वह विवादास्पद व्यवसायी अभी कन्नूर जेल में है।
पिछले हफ्ते जेल के तीन अधिकारियों को यह बात उजागर हो जाने के बाद निलंबित किया गया कि निजाम मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर जेल से अपना कारोबार नियंत्रित कर रहा है।