कोट्टायम (केरल), 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। केरल में सत्तारूढ़ संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे (यूडीएफ) में शामिल कांग्रेस के सहयोगी दलों ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से यहां मुलाकात की।
बैठक में यूडीएफ सदस्यों ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की जो भी अंदरूनी समस्याएं हैं, उन्हें जल्द से जल्द सुलझाया जाए।
केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
सोनिया से सरकारी अतिथि गृह में मुलाकात करने वालों में राज्य के पूर्व वित्तमंत्री के.एम.मणि (केरल कांग्रेस-मणि), पी.के.कुन्हलिकुट्टी (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग), एम. पी. वीरेंद्र कुमार (जनता दल-युनाइटेड), एन.के. प्रेमचंद्रन एमपी (आरएसपी) और अनूप जैकब (केरल कांग्रेस-जैकब) शामिल थे।
केरल में कांग्रेस गुटबाजी की शिकार है। बड़ा गुट मुख्यमंत्री ओमन चांडी के नेतृत्व में सक्रिय है। इस गुट के खिलाफ बने गुट के अगुआ गृहमंत्री रमेश चेन्निथला माने जाते हैं। कई साल से जारी गुटीय मतभेद ने कई बार पार्टी को शर्मिदगी के मुहाने तक पहुंचाया है।
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राज्य के उद्योग मंत्री कुन्हलिकुट्टी ने संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस पार्टी में सभी मामले पार्टी आलाकमान द्वारा तय किए जाते हैं। हमने उनसे आग्रह किया कि जो भी मामले हैं, उन्हें सुलझाया जाना चाहिए।”
मणि ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे में सहयोगियों के साथ न्याय करने का मुद्दा भी रखा। मणि ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा अल्पसंख्यकों के खिलाफ दिए गए बयानों को भी बैठक में उठाया गया। सोनिया गांधी ने सभी बातों को गौर से सुना।
बैठक में केरल में कांग्रेस के मामलों के प्रभारी मुकुल वासनिक भी मौजूद थे।