Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कैलिफोर्निया : वनक्षेत्र में लगी आग जारी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

कैलिफोर्निया : वनक्षेत्र में लगी आग जारी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

लॉस एंजेलिस, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में वनक्षेत्र में लगभग दो सप्ताह से लगी आग से अभी भी खतरा बना हुआ है।

इस खतरे की वजह से लॉस एंजेलिस के सांता बारबरा काउंटी से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह आग ‘थॉमस’ को कैलिफोर्निया के इतिहास की तीसरी सबसे भयावह आग बताया जा रहा है।

सांता बारबरा दमकल विभाग के कैप्टन टोनी पिघेटी ने कहा कि बुधवार से शुक्रवार के बीच हवा की गति कम होने का लाभ उठाते हुए दमकलकर्मियों को बचाव कार्यो में कुछ आसानी रही।

सांता बारबरा काउंटी शेरिफ की प्रवक्ता केली हूवर ने कहा कि प्रशासन ने बड़ी संख्या में बचावकर्मियों को मोन्टेसिटो में भेजा और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

कैलिफोर्निया : वनक्षेत्र में लगी आग जारी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में वनक्षेत्र में लगभग दो सप्ताह से लगी आग से अभी भी खतरा बना हुआ है। इस खतरे की वजह से लॉस एंजेलिस के लॉस एंजेलिस, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में वनक्षेत्र में लगभग दो सप्ताह से लगी आग से अभी भी खतरा बना हुआ है। इस खतरे की वजह से लॉस एंजेलिस के Rating:
scroll to top