न्यूयार्क, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। स्कॉलैंड के डीजे कैल्विन हैरिस और गायिका टेलर स्विफ्ट ने अपने मतभेदों को भुलाकर फिर से दोस्ती कर ली है।
स्विफ्ट एक साल की डेटिंग के बाद जून में हैरिस से अलग हो गई थीं, लेकिन अब दोनों के संबंध सामान्य हो गए हैं।
सूत्रों ने वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ को बताया कि स्विफ्ट के इस सप्ताह अभिनेता टॉम हिडलस्टन के साथ रोमांस समाप्त होने के बाद हैरिस से नजदीकी बढ़ी और दोनों ने एक-दूसरे को मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं।
हालांकि, एक सूत्र ने बताया कि ये दोनों अपने पुराने संबंध को दोबारा शुरू नहीं करेंगे। दोनों ने अभी तक न ही फोन पर बात की है और न एक-दूसरे से मिले हैं।
हैरिस ने हाल ही में कहा था कि स्विफ्ट से अलगाव उनके लिए बहुत मुश्किलभरा रहा।