Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कैवनाग के खिलाफ एफबीआई जांच व्यापक हो, विच हंट नहीं : ट्रंप

कैवनाग के खिलाफ एफबीआई जांच व्यापक हो, विच हंट नहीं : ट्रंप

वाशिंगटन, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चाहते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय के लिए नामित ब्रेट कैवनाग द्वारा कथित दुष्कर्म का प्रयास और यौन दुर्व्यवहार मामले की एफबीआई जांच व्यापक हो, ‘विच हंट’ नहीं।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सोमवार को रोज गार्डन में एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा कि तीन महिलाओं द्वारा सार्वजनिक रूप से कैवनाग पर लगाए गए आरोपों की एफबीआई जांच कराने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि यद्यपि उन्होंने इसकी जांच के दायरे को निर्धारित करने की जिम्मेदारी उच्च सदन में बहुमत वाले सीनेट रिपब्लिकनों पर छोड़ दी है।

ट्रंप ने कहा, “मेरा व्हाइट हाउस वही करेगा जो सीनेटर चाहेंगे। मैं केवल यही चाहता हूं कि यह तेज गति से हो “

उन्होंने कहा, “हम विच हंट पर नहीं जाना चाहते हैं, क्या हम चाहते हैं?”

ट्रंप ने हालांकि कहा कि वे चाहते हैं कि एफबीआई जांच जल्द खत्म हो क्योंकि अभी तक यह प्रक्रिया कैननाग और उनके परिवार के लिए बहुत अनुचित रही है।

एफबीआई जांच इसी शुक्रवार को पूरी होने वाली है, जब एफबीआई सीनेटरों और व्हाइट हाउस को इस मामले से जुड़ी जानकारी मुहैया कराएगा।

कैवनाग के खिलाफ एफबीआई जांच व्यापक हो, विच हंट नहीं : ट्रंप Reviewed by on . वाशिंगटन, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चाहते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय के लिए नामित ब्रेट कैवनाग द्वारा कथित दुष्कर्म वाशिंगटन, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चाहते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय के लिए नामित ब्रेट कैवनाग द्वारा कथित दुष्कर्म Rating:
scroll to top