सिडनी, 19 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने पैर में चोट के कारण 20 फरवरी से शुरू हो रहे दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट की छठी वरीय कोंटा दुबई पहुंची थी, लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा।
विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त कोंटा ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेने पर निराशा जताते हुए कहा, “मैं यहां खेलने के इरादे से आई थी, लेकिन स्वास्थ्य पहले है। दुबई टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के लिए मैं माफी मांगती हूं।”
कोंटा ने कहा कि वह अगले साल इस टूर्नामेंट में वापसी का इंतजार करेंगी, लेकिन दुबई में जितने भी समय तर रहीं, उन्होंने इसका भरपूर आनंद लिया।
दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप 20 फरवरी से चार मार्च तक दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में खेला जाएगा।