Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » कोयला ब्लॉक नीलामी का तीसरा दौर अगस्त में

कोयला ब्लॉक नीलामी का तीसरा दौर अगस्त में

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। सरकार ने गुरुवार को कहा कि तीसरे दौर की कोयला नीलामी इस साल 11 से 17 अगस्त तक होगी।

केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने कहा कि सरकार इस दौर में इस्पात और सीमेंट कंपनियों को 10 ब्लॉक नीलाम करेगी।

इनमें से चार ब्लॉक महाराष्ट्र में हैं, जबकि दो झारखंड में, दो छत्तीसगढ़ में और एक ओडिशा में तथा एक मध्य प्रदेश में है।

सरकार आठ जून को ब्लॉकों को अधिसूचित करेगी। इसके लिए बोली जमा करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई तय की गई है।

सरकार ने कहा है कि 29 ब्लॉकों की गत दो दौर की नीलामियों में सरकार को दो लाख रुपये की आय हुई है।

सरकार 200 से अधिक कोयला ब्लॉकों की नीलामी करने वाली है।

कोयला ब्लॉक नीलामी का तीसरा दौर अगस्त में Reviewed by on . नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। सरकार ने गुरुवार को कहा कि तीसरे दौर की कोयला नीलामी इस साल 11 से 17 अगस्त तक होगी।केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने कहा कि सरकार इ नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। सरकार ने गुरुवार को कहा कि तीसरे दौर की कोयला नीलामी इस साल 11 से 17 अगस्त तक होगी।केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने कहा कि सरकार इ Rating:
scroll to top