Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘कोर्ट’ फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार, निर्देशक हैरान

‘कोर्ट’ फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार, निर्देशक हैरान

मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। निर्देशक चैतन्य तम्हाने की फिल्म ‘कोर्ट’ ने मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। चैतन्य इस खबर से आश्चर्यचकित हैं।

चैतन्य ने आईएएनएस को बताया, “मुझे नहीं मालूम था कि आज राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा हो रही है। मेरे और मेरी टीम के लिए यह एक बहुत बड़ा आश्चर्य है।”

उन्होंने कहा, “हमारी फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होनी है और यह फिल्म के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है। अब ज्यादा लोगों को इस फिल्म के बारे में जानने को मिलेगा।”

चैतन्य ने कहा कि ‘कोर्ट’ की पूरी टीम राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से ‘रोमांचित’ है।

उन्होंने कहा, “मैं इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता था।”

उषा बणे, विवेक गोम्बर और प्रदीप जोशी अभिनीत ‘कोर्ट’ अदालत की एक सुनवाई के बारे में है।

‘कोर्ट’ फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार, निर्देशक हैरान Reviewed by on . मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। निर्देशक चैतन्य तम्हाने की फिल्म 'कोर्ट' ने मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। चैतन्य इस खबर से आश मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। निर्देशक चैतन्य तम्हाने की फिल्म 'कोर्ट' ने मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। चैतन्य इस खबर से आश Rating:
scroll to top