Wednesday , 22 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कोलंबिया : सोने की खान धंसी, 15 लोग फंसे

कोलंबिया : सोने की खान धंसी, 15 लोग फंसे

बोगोटा, 14 मई (आईएएनएस)। कोलंबिया में एक सोने की खान में अचानक जमीन धंस जाने से वहां काम कर रहे 15 लोग खान में फंस गए।

कोलंबिया की अपातकालीन आपदा बचाव एजेंसी यूएनजीआरडी ने एक बयान में कहा, दुर्घटना मध्य कोलंबियाई प्रांत कालडास में हुई। बचाव एजेंसियां खान के भीतर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभियान में जुटी हुई है।

नेशनल माइनिंग एजेंसी (एएनएम) ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टो से पता चलता है कि बाढ़ के कारण सतह कमजोर हो चुकी थी, जिसके कारण जमीन धंस गई।

अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि खान के मालिकों के पास खनन का लाइसेंस था या वे यहां गरकानूनी रूप से खुदाई कर रहे थे।

कोलंबिया : सोने की खान धंसी, 15 लोग फंसे Reviewed by on . बोगोटा, 14 मई (आईएएनएस)। कोलंबिया में एक सोने की खान में अचानक जमीन धंस जाने से वहां काम कर रहे 15 लोग खान में फंस गए।कोलंबिया की अपातकालीन आपदा बचाव एजेंसी यूए बोगोटा, 14 मई (आईएएनएस)। कोलंबिया में एक सोने की खान में अचानक जमीन धंस जाने से वहां काम कर रहे 15 लोग खान में फंस गए।कोलंबिया की अपातकालीन आपदा बचाव एजेंसी यूए Rating:
scroll to top