Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » कोलकाता मैराथन में हिस्सा लेंगे इलीट एथलीट

कोलकाता मैराथन में हिस्सा लेंगे इलीट एथलीट

कोलकाता, 5 मार्च (आईएएनएस)। सिंधु यादव, रश्मी गुरुमुले, गिरीश तिवारी, मोहम्मद यूनुस, बी. प्रकाश, बी. पटेल और बहादुर सिंह धौमी जैसे नामी-गिरामी एथलीट रविवार को कोलकाता मैराथन में हिस्सा लेंगे।

ये सभी एथलीट इस मैराथन के माध्यम से इस साल अगस्त में रियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास करेंगे।

इस साल इस मैराथन के लिए कुल पुरस्कार राशि 16 लाख रुपये है और इसमें इस साल 15 हजार प्रतिभागियों की पुष्टि की गई है।

इस साल कोलकाता मैराथन में एमेच्योर धावकों को भी मौका मिलेगा। ये देश के 50 इलीट एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।

इस साल अल्ट्रा मैराथन धावक केविन के., लिम्का रिकार्डधारी संगीता और सुनील शेट्टी भी हिस्सा ले रहे हैं।

फुल मैराथन (42.195 किलोमीटर) और हाफ मैराथन (21.095 किलोमीटर) के अलावा 10 किलोमीटर का कारपोरेट और ओपन रन तथा पांच किलोमीटर का फन रन भी आयोजित किया जाएगा।

कोलकाता मैराथन में हिस्सा लेंगे इलीट एथलीट Reviewed by on . कोलकाता, 5 मार्च (आईएएनएस)। सिंधु यादव, रश्मी गुरुमुले, गिरीश तिवारी, मोहम्मद यूनुस, बी. प्रकाश, बी. पटेल और बहादुर सिंह धौमी जैसे नामी-गिरामी एथलीट रविवार को क कोलकाता, 5 मार्च (आईएएनएस)। सिंधु यादव, रश्मी गुरुमुले, गिरीश तिवारी, मोहम्मद यूनुस, बी. प्रकाश, बी. पटेल और बहादुर सिंह धौमी जैसे नामी-गिरामी एथलीट रविवार को क Rating:
scroll to top