मुम्बई, 19 जून (आईएएनएस)। क्रिकेट प्रशंसकों को भारतीय टीम के आगामी सीजन का लुफ्त देने और इसके जश्न की तैयारी के लिए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने डिजिटल प्लेटफॉर्म- सोनी लिव (एसपीएन) के तहत एक नए अभियान की शुरुआत की है।
उल्लेखनीय है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेलने के लिए तैयार है। ऐसे में प्रशंसकों को इस रोमांचक खेल का आनंद लेने का शानदार मौका मिलेगा।
क्रिकेट के दीवाने इस साल क्रिकेट का आनंद लेने और अपनी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के लिए ऑनलाइन गंतव्य पर लॉग-ऑन कर सकते हैं।
‘ऑनलाइन स्पोर्ट्स व्यूअरशिप’ में दबदबा बनाने के उद्देश्य के साथ, सोनी लिव ने अपने नए खेल अभियान की शुरुआत की है। इसका नाम है ‘जहां फैन दिखे बोल दो’।
भारतीय क्रिकेट अपने प्रशंसकों की स्वाभाविक विविधता का जश्न मनाता है और उन्हें सोनी लिव पर भव्य अंदाज में भारतीय क्रिकेट के शब्द का प्रसार करने के लिए प्रेरित करता है।
‘सोनी लिन्व’ के डिजिटल बिजनेस के ईवीपी और प्रमुख उदय सोढ़ी ने कहा, “भारत के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट दौरे को सोनी लिव के दर्शकों के लिए उपलब्ध कराकर, हमारा इरादा प्रशंसकों के लिए ऑनलाइन गंतव्य के तौर पर हमारी स्थिति को और सु²ढ़ करना है। इससे वे क्रिकेट का शानदार अनुभव कर सकेंगे। ‘जहां फैन दिखे बोल दो’ उस जुनून को प्रेरित करता है, जोकि प्रत्येक फैन में हिलोरे मारता है और साथ ही इस खेल का जश्न मनाता है। यह खेल अभियान क्रिकेट के प्रशंसकों को खुशियां फैलाने और इस सर्वोत्कृष्ट खेल के प्रति एकजुट होने का अनुरोध करता है।”