मेलबर्न, 13 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेले ने शुक्रवार को कहा कि अगर टीम के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क आईसीसी विश्व कप 2015 के तहत 21 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होने वाले आस्ट्रेलिया के दूसरे मैच के लिए वापसी करते हैं तो वह उनके लिए अपना स्थान रिक्त करने को तैयार हैं।
चोट से उबर रहे क्लार्क ने बुधवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर दूसरे अभ्यास मैच में 64 रन बनाकर यह जताया था कि वह अब वापसी के लिए तैयार हैं।
क्लार्क ने इस मैच क्षेत्ररक्षण और दो ओवर की गेंदबाजी भी की। वह हालांकि शनिवार को विश्व कप के आस्ट्रेलिया के पहले मैच में नहीं खेलेंगे।
इससे पूर्व आस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच डारेन लेहमन गुरुवार को कह चुके हैं कि क्लार्क ब्रिस्बेन में 21 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होने वाले मैच में हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि चयनकर्ताओं ने 11 जनवरी को विश्व कप टीम की घोषणा करते हुए क्लार्क को 21 फरवरी तक अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कहा था।
माना जा रहा है कि क्लार्क अगर वापसी करते हैं तो बेले को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। बेले अभी बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। हाल में इंग्लैंड और भारत के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान उनका बल्लेबाजी औसत छह से भी कम रहा था।