ग्रेटर नोएडा, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। मोटोजीपी के मौजूदा चैम्पियन जोर्गे लॉरेंजो ने मंगलवार को कहा कि वह चाहते हैं कि भारत में भी मोटरस्पोर्ट्स का रोमांच पहुंचे और वह बुद्धा अंतर्राष्ट्रीय सर्किट (बीआईसी) पर रेस करना पसंद करेंगे।
तीन बार के विश्व चैम्पियन लॉरेंजो ने कहा, “मैं सिर्फ यह उम्मीद और इच्छा व्यक्त सकता हूं कि मोटोजीपी भारत आए।”
लॉरेंजो ने कहा, “यह एक विशाल देश है जहां बड़ी आबादी निवास करती है। मैं यहां सड़कों पर ढेर सारे लोगों को बाइक चलाते देखता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बाइक सवार को रेस करते देखना अच्छा लगेगा।”
उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि भारत के दर्शकों को विश्व चैम्पियनशिप में इस सर्किट पर रेस करते देखना पसंद आएगा। यदि सर्किट के मालिक और मोटोजीपी के बीच कोई करार हो सके तो हम यहां रेस कर सकते हैं।”
यामाहा के लिए रेस करने वाले लॉरेंजो ने 2011 और 2013 में फॉर्मूला-1 रेस की मेजबानी कर चुके बीआईसी पर कुछ लैप रेस भी की और सर्किट की सराहना की।