पटना, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह की रंगभेदी-नस्लभेदी टिप्पणी से आक्रोशित फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने यहां शुक्रवार को कहा कि गिरिराज को मानसिक इलाज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह गिरिराज के इलाज का खर्च उठाने को तैयार हैं।
पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए कांग्रेस सांसद ने पत्रकारों से कहा कि सोनिया गांधी का व्यक्तित्व गिरिराज सिंह जैसे लोगों की सोच से काफी ऊपर है।
उन्होंने कहा, “भाजपा नेता गिरिराज मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति हैं। उनका रांची या आगरा के पागलखाने में ही सही तरीके से इलाज हो सकता है। मानवता के नाते मुझे उनसे सहानुभूति भी है। मैं उनके इलाज का खर्च उठाने को तैयार हूं।”
उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि देश के विकास से भाजपा को कोई लेना-देना नहीं है, वह नफरत की राजनीति करना जानती है और वही कर भी रही है।
हालांकि गिरिराज सिंह को इलाज के लिए राज बब्बर से पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। केंद्र में मंत्री बनने के कुछ ही दिनों बाद (जुलाई, 2014) पटना में उनके घर से चोरी हुआ एक बैग पुलिस ने बरामद कर लिया था। बैग से अमेरिकी डॉलर सहित 1.14 करोड़ रुपये निकले थे। मंत्री ने हालांकि थाने में लिखाया था कि उनके बैग में मात्र 50,000 रुपये थे।
आयकर विभाग के वर्ष 2013 के ब्योरे के अनुसार, गिरिराज के पास 3, 35, 368 लाख रुपये हैं। उनकी तीन एलआईसी पॉलिसी (क्रमश: 5 लाख, 2 लाख और 1 लाख रुपये) हैं। इसके अलावा उन्होंने बजाज एलियांज, कोटक महिंद्रा और टाटा एआईए पॉलिसी में निवेश किया है। फिर भी उन्हें कोई मदद करना चाहे तो उनसे नंबर 9431018799 पर संपर्क कर सकता है।