लॉस एंजेलिस, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता बेन एफलेक ने एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म में अपने बारे में गुलाम रखने वाले खानदान से ताल्लुक रखने की बात को छुपाने के आग्रह पर उठे विवाद पर सफाई दी।
बेन ने कहा कि वह इस बात को सामने नहीं लाना चाहते थे, क्योंकि वह शर्मिदगी महसूस करते थे।
वेबसाइट ‘द गार्डियन डॉट कॉम’ के अनुसार, बेन ने मंगलवार शाम फेसबुक पर लिखा, “मैं अपने परिवार और खानदान के इतिहास पर कोई टेलीविजन शो नहीं चाहता। एक व्यक्ति जो गुलाम रखता था, इस बात से मुझे शर्मिदगी महसूस होती है। यह मेरे लिए कड़वाहट भरा अनुभव है।”
फिल्म स्टूडियो सोनी पिक्च र्स एंटरटेंमेंट के हैक किए हुए ई-मेल के ऑनलाइन लीक होने के बाद यह खुलासा हुआ था कि बेन ने टीवी शो ‘फाइंडिंग योर रूट्स’ में से अपने पूर्वजों के बारे में कुछ बातें हटाने का आग्रह किया था, जिसे लेकर विवाद भी हुआ था।
हालांकि बेन ने बाद में कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने शो को अपने हित में प्रभावित करने की कोशिश की। उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके खानदान का इतिहास अमेरिका में दासता प्रथा के प्रभाव की चर्चा का हिस्सा बना।