मॉस्को, 5 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका की बहुराष्ट्रीय इंटरनेट कंपनी गूगल ने मंगलवार को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की एक श्रंखला लांच की, जिसमें एक पिक्सेल नामक स्मार्टफोन भी शामिल है।
मॉस्को, 5 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका की बहुराष्ट्रीय इंटरनेट कंपनी गूगल ने मंगलवार को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की एक श्रंखला लांच की, जिसमें एक पिक्सेल नामक स्मार्टफोन भी शामिल है।
कंपनी का दावा है कि पिक्सेल का स्मार्टफोन कैमरा सबसे अच्छा है, और वह गूगल फोटोस नामक सेवा में उच्च गुणवत्ता की फोटो और वीडियो का असीमित भंडारण कर सकता है।
यह फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ युक्त है, और इस पर गूगल से सीधे सॉफ्टवेयर और सुरक्षा अपडेट होता है। अमेरिका में मंगलवार से इसके लिए ऑर्डर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में पिक्सेल दो आकारों और तीन रंगों में मिलेगा।