फोर्ट वर्थ (टेक्सास), 27 मई (आईएएनएस)। भारत के गोल्फ खिलाड़ी अर्निबान लाहिड़ी डीन एंड डेलुक इनविटेशनल टूर्नामेंट के पहले दौर में फाइव अंडर 65 का स्कोर कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
फोर्ट वर्थ (टेक्सास), 27 मई (आईएएनएस)। भारत के गोल्फ खिलाड़ी अर्निबान लाहिड़ी डीन एंड डेलुक इनविटेशनल टूर्नामेंट के पहले दौर में फाइव अंडर 65 का स्कोर कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
लाहिड़ी के साथ दूसरे स्थान पर पेट्रिक रीड और बेव सिम्पसन रहे। ब्रिस मोल्डर ने पहला स्थान हासिल किया।
लाहिड़ी ने परिस्थति का फायदा उठाते हुए अच्छा खेल खेला। उन्होंने कुल सात बर्डी और दो बोगी लगाईं। 11वें होल पर उन्होंने नौ फीट दूर से बर्डी लगाई, 14वें होल पर उन्होंने 20 फीट दूर से बर्डी लगाई जबकि 18वें होल पर छह फीट दूर से बर्डी लगाई।
लाहिड़ पहले होल पर बर्डी लगाने से चूक गए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। अंत में उन्होंने शानदार खेल दिखाया जिसके कारण वह दूसरे स्थान तक पहुंचे।