Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गोल्फ : ब्रिटिश ओपन के तीसरे दिन स्पिथ को बढ़त

गोल्फ : ब्रिटिश ओपन के तीसरे दिन स्पिथ को बढ़त

साउथपोर्ट (इंग्लैंड), 23 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी जॉर्डन स्पिथ ने अपनी रणनीति को सही अंजाम देते हुए ब्रिटिश ओपन के तीसरे दौर में बढ़त ले ली है।

तीन राउंड की समाप्ति के बाद वह 11 अंडर 199 के कुल स्कोर के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, स्पिथ ने शनिवार को छह अंडर के स्कोर के साथ शुरुआत की थी। वह हमवतन खिलाड़ी मैट कचर से दो शॉट की बढ़त बनाए हुए थे।

स्पिथ ने मध्यांतर से पहले तीन बर्डी और बाद में दो बर्डी लगाईं। आखिरी बर्डी उनकी आखिरी होल में यानि 18वें होल में आई। तीसरे दिन उन्होंने एक भी बोगी नहीं लगाई।

यूरोपियनटूर डॉट कॉम ने स्पिथ के हवाले से लिखा है, “मैं बेहद खुश हूं। इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता। मैंने जिस तरह से खेला उससे मैं काफी खुश हूं।”

उन्होंने कहा, “अगर यह जारी रहा और इसी तरह से महसूस करता रहा तो कल राउंड की शुरुआत में मैं अच्छी कर सकता हूं।”

गोल्फ : ब्रिटिश ओपन के तीसरे दिन स्पिथ को बढ़त Reviewed by on . साउथपोर्ट (इंग्लैंड), 23 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी जॉर्डन स्पिथ ने अपनी रणनीति को सही अंजाम देते हुए ब्रिटिश ओपन के तीसरे दौर में बढ़त ले ली है। साउथपोर्ट (इंग्लैंड), 23 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी जॉर्डन स्पिथ ने अपनी रणनीति को सही अंजाम देते हुए ब्रिटिश ओपन के तीसरे दौर में बढ़त ले ली है। Rating:
scroll to top