Monday , 29 April 2024

Home » खेल » गोल्फ : वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप में संयुक्त 34वें रहे लाहिड़ी

गोल्फ : वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप में संयुक्त 34वें रहे लाहिड़ी

दुबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी रविवार को संपन्न हुए वर्ष के आखिरी यूरोपियन टूर इवेंट डीपी वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से 34वें स्थान पर रहे, जबकि नॉर्दर्न आयरलैंड के रॉरी मैक्लरॉय ने खिताबी जीत हासिल करते हुए तीसरी बार यूरोपीयन टूर ऑर्डर मेरिट खिताब भी जीत लिया।

42वीं विश्व वरीयता प्राप्त लाहिड़ी ने रविवार को चौथे राउंड में एक अंडर 71 का स्कोर किया।

लाहिड़ी ने दूसरे, सातवें, 10वें, 14वें, 15वें और 18वें होल पर कुल छह बर्डी लगाए, हालांकि तीसरे, चौथे, 12वें, 16वें और 17वें होल पर वह पांच बोगी भी लगा बैठे। लाहिड़ी का ओवरऑल स्कोर पांच अंडर 283 रहा।

तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त मैक्लरॉय ने वहीं चौथे राउंड में छह अंडर 66 का स्कोर किया और 21 अंडर 267 के ओवरऑल स्कोर के साथ एक स्ट्रोक के अंतर से खिताब पर कब्जा जमाया।

इंग्लैंड के एंडी सुलिवान ने रविवार को 68 का स्कोर किया और वह दूसरे स्थान पर रहे।

यूरोपियन टूर की आधिकारिक साइट पर मैक्लरॉय ने कहा, “इस जीत के काफी मायने हैं मेरे लिए। यह दिखाता है कि मैंने पूरे सप्ताहांत पर शानदार प्रदर्शन किया। दुबई मेरे लिए काफी अच्छा रहा है।”

यूरोपियन ऑर्डर ऑफ मेरिट में इंग्लैंड के डैनी विलेट दूसरे स्थान पर रहे।

गोल्फ : वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप में संयुक्त 34वें रहे लाहिड़ी Reviewed by on . दुबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी रविवार को संपन्न हुए वर्ष के आखिरी यूरोपियन टूर इवेंट डीपी वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप में संयु दुबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी रविवार को संपन्न हुए वर्ष के आखिरी यूरोपियन टूर इवेंट डीपी वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप में संयु Rating:
scroll to top