Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गोल्फ : विश्व चैम्पियनशिप में रैंकिंग सुधारना उतरेंगे लाहिड़ी

गोल्फ : विश्व चैम्पियनशिप में रैंकिंग सुधारना उतरेंगे लाहिड़ी

शंघाई, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ स्टार अनिर्बान लाहिड़ी गुरुवार से शुरू हो रहे 85 लाख डॉलर इनामी राशि वाले विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप (डब्ल्यूजीसी) एचएसबीसी चैम्पियंस में उतरेंगे तो उनका मकसद दमदार प्रदर्शन कर अपनी विश्व रैंकिंग में भी सुधार लाना रहेगा।

39वीं विश्व वरीयता प्राप्त लाहिड़ी का शेशान अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ क्लब के प्रति रुझान पिछले एक वर्ष में काफी बदल चुका है।

ठीक एक वर्ष पहले लाहिड़ी करियर का पहला गोल्फ विश्व चैम्पियनशिप खेलने उतरे थे और एक वर्ष के अंदर वह यहां एशिया के सर्वाधिक इनामी राशि वाले खिलाड़ी के तौर पर वापसी करेंगे।

एशियन टूर में सात खिताब जीत चुके लाहिड़ी का वर्षात पर एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर रहना लगभग तय हो चुका है।

वह इस दौरान पेशेवर गोल्फ संघ (पीजीए) चैम्पियनशिप में शीर्ष पांच खिलाड़ियों में शामिल रहे, अमेरिका में पहली बार पीजीए टूर कार्ड हासिल किया और प्रेसिडेंट्स कप में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने।

एशियन टूर की ओर बुधवार को जारी विज्ञप्ति में लाहिड़ी के हवाले से कहा गया है, “निश्चित तौर पर पिछले एक वर्ष में मेरा लक्ष्य बदल चुका है। पिछले वर्ष जब मैं यहां खेलने आया था, मेरे लिए टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना ही काफी मायने रखता था, क्योंकि मेरे करियर का यह पहला विश्व चैम्पियनशिप था और मैं यहां पहली बार खेल रहा था।”

बेंगलुरू में जन्मे लाहिड़ी ने कहा, “मैं 12 महीने बाद हर डब्ल्यूजीसी टूर्नामेंट खेलकर यहां वापस लौटा हूं और इस दौरान मैंने दो खिताब जीते, अमेरिका में पीजीए टूर कार्ड हासिल किया और अचानक यह टूर्नामेंट मेरी विश्व रैंकिंग के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो चुका है।”

पिछले वर्ष लाहिड़ी यहां संयुक्त रूप से 28वां स्थान हासिल कर सके थे, लेकिन अब चूंकि एशियन टूर मेरिट ट्रॉफी जीतना तय है, उनका लक्ष्य शानदार खेल के जरिए एशिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अपना दावा और मजबूत करना चाहेंगे।

लाहिड़ी ने कहा, “मैं इस समय जहां हूं उससे काफी खुश हूं। पिछले दो वर्षो से क्रमश: तीसरे और दूसरे स्थान पर रहने के बाद इस वर्ष शीर्ष पर आना सच में लाजवाब होगा।”

लाहिड़ी को इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के डैनी ली और ब्रिटेन के केविन किज्नेर मुख्य चुनौती देंगे।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में एस. एस. पी. चौरसिया आस्ट्रेलिया के मैट जोंस और इंग्लैंड के टॉमी फ्लीटवुड जैसे दिग्गजों को चुनौती देंगे।

गोल्फ : विश्व चैम्पियनशिप में रैंकिंग सुधारना उतरेंगे लाहिड़ी Reviewed by on . शंघाई, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ स्टार अनिर्बान लाहिड़ी गुरुवार से शुरू हो रहे 85 लाख डॉलर इनामी राशि वाले विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप (डब्ल्यूजीसी) एच शंघाई, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ स्टार अनिर्बान लाहिड़ी गुरुवार से शुरू हो रहे 85 लाख डॉलर इनामी राशि वाले विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप (डब्ल्यूजीसी) एच Rating:
scroll to top