Monday , 17 June 2024

Home » भारत » गोवा प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनेगा : मुख्यमंत्री

गोवा प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनेगा : मुख्यमंत्री

पणजी, 11 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने मंगलवार को कहा कि गोवा एक प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र में बदलेगा।

मुख्यमंत्री होने के साथ ही पारसेकर विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री भी हैं। कंकोलिम से भाजपा विधायक राज नाईक द्वारा पारसेकर से गोवा को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी।

राज्य के प्रमुख समुद्री तटों और पांच वन्यजीव अभयारण्यों में प्लास्टिक बोतलों को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

गोवा सरकार सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक की वस्तुए फेंकने को एक संगीन अपराध बनाने की प्रक्रिया में भी है, जिससे चलते ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगेगा या उन्हें जेल की सजा होगी।

गोवा प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनेगा : मुख्यमंत्री Reviewed by on . पणजी, 11 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने मंगलवार को कहा कि गोवा एक प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र में बदलेगा।मुख्यमंत्री होने के साथ ही पार पणजी, 11 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने मंगलवार को कहा कि गोवा एक प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र में बदलेगा।मुख्यमंत्री होने के साथ ही पार Rating:
scroll to top