Sunday , 26 May 2024

Home » व्यापार » एसबीआई को 3692 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

एसबीआई को 3692 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में वृद्धि दर्ज की गई।

बैंक ने शेयर बाजार में दाखिल किए गए अपने नियामकीय बयान में कहा कि उसका शुद्ध लाभ 3,692.24 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,349.08 करोड़ रुपये थी।

कुल आय इस दौरान 44,730.87 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 40,739.21 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने कहा कि ऐसे समय में जब अधिकतर सरकारी बैंकों के शुद्ध लाभ में मामूली वृद्धि रही है, एसबीआई ने बेहतर विकास दर्ज किया है।

एसबीआई को 3692 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ Reviewed by on . मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में वृद्धि दर्ज की गई।बैंक ने मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में वृद्धि दर्ज की गई।बैंक ने Rating:
scroll to top