पणजी, 26 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा की कोलवेल जेल में मंगलवार को एक कैदी ने दूसरे कैदी पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
जेल महानिरीक्षक एल्विस गोम्स ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे हिस्ट्रीशीटर अश्पाक बेंगरे पर दूसरे कैदी ने चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
गोम्स ने आईएएनएस को बताया, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।”
अश्पाक के खिलाफ जबरन वसूली, हत्या, मारपीट और नशीले पदार्थो का कारोबार करने का आरोप था।