मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक अनंत महादेवन की आगामी फिल्म ‘गौर हरि दास्तान-द फ्रीडम फाइल’ इतिहास के विद्वानों की टीम की देखरेख में बनाई गई है। फिल्म गौर हरि दास के स्वयं को स्वतंत्रता सेनानी साबित करने के 32 साल के लंबे संघर्ष को बयां करती है।
‘गौर हरि दास्तान-द फ्रीडम फाइल’ के कलाकारों को सिखाने एवं जानकारी देने के लिए विशेष रूप से दो विद्वानों को नियुक्त किया गया हैं। इसमें अभिनेता विनय पाठक, जानी-मानी अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी हैं।
कोंकणा (35) ने एक बयान में कहा, “यह शोध जीवन पर बनने वाली किसी भारतीय फिल्म में बमुश्किल ही हुआ है। यह हालिया अतीत को फिर से ताजा करने का सही तरीका है।”
यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी गौर हरि दास के जरिये आजाद भारत पर एक व्यंग्य है। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी।