Monday , 6 May 2024

Home » व्यापार » ग्रीनडस्ट ने मोबाइल एप लांच किया

ग्रीनडस्ट ने मोबाइल एप लांच किया

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। रिफर्बिश्ड उत्पादों के लिए देश के सबसे बड़े ऑनलाइन स्टोर ग्रीनडस्ट ने गुरुवार को अपना नया एप लांच किया, जो ग्राहकों को ओपेन बॉक्स, फैक्टरी सेकंड और अतिरिक्त उत्पादों पर विशेष डील और छूट हासिल करने में सक्षम बनाएगा।

ग्रीनडस्ट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हितेंद्र चतुर्वेदी ने एक बयान में कहा, “जीडीक्लब की लाउंचिंग के लिए ग्रीनडस्ट डॉट कॉम पर मिली ऑनलाइन कामयाबी से प्रेरणा मिली है। साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग का और अधिक लाभ उठाने के लिए हमने हाल में मोबाइल साइट भी लांच किया है। एप लांचिंग का मकसद अपने ग्राहकों को विशेष छूट पेश करना है।”

एप उपयोगकर्ता विशेष छूट की पेशकश का लाभ उठा पाएंगे, जो वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं होता है।

ग्रीनडस्ट के एक अधिकारी ने कहा, “जीडीक्लब एप में कोई लिस्टिंग नहीं है, कोई श्रेणी भी नहीं है, सिर्फ विशेष डील है।”

एप आईओएस एप स्टोर, प्ले स्टोर और विंडोज स्टोर पर उपलब्ध है।

ग्रीनडस्ट ने मोबाइल एप लांच किया Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। रिफर्बिश्ड उत्पादों के लिए देश के सबसे बड़े ऑनलाइन स्टोर ग्रीनडस्ट ने गुरुवार को अपना नया एप लांच किया, जो ग्राहकों को ओपेन बॉक्स, नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। रिफर्बिश्ड उत्पादों के लिए देश के सबसे बड़े ऑनलाइन स्टोर ग्रीनडस्ट ने गुरुवार को अपना नया एप लांच किया, जो ग्राहकों को ओपेन बॉक्स, Rating:
scroll to top