Tuesday , 7 May 2024

Home » व्यापार » चीन ने जर्मनी की कचड़ा प्रबंधन कंपनी खरीदी

चीन ने जर्मनी की कचड़ा प्रबंधन कंपनी खरीदी

बीजिंग एंटरप्राइजेज ने बुधवार को कहा कि चीन के द्वारा किसी जर्मन कंपनी का यह सबसे बड़ा अधिग्रहण है।

बीजिंग एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष झो सी ने कहा, “कचड़े से ऊर्जा बनाने की जर्मन प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विशेषज्ञता का उपयोग कर हम चीन में पर्यावरण सुरक्षा और पर्यावरण अनुकूल विकास में मदद करेंगे।”

ईईडब्ल्यू कचड़ा से ऊर्जा बनाने वाली जर्मनी की अग्रणी कंपनी है। यह जर्मनी तथा पड़ोसी देशों में 18 कचड़ा इनसिनरेटर का संचालन करती है।

चीन ने जर्मनी की कचड़ा प्रबंधन कंपनी खरीदी Reviewed by on . बीजिंग एंटरप्राइजेज ने बुधवार को कहा कि चीन के द्वारा किसी जर्मन कंपनी का यह सबसे बड़ा अधिग्रहण है।बीजिंग एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष झो सी ने कहा, "कचड़े से ऊर्ज बीजिंग एंटरप्राइजेज ने बुधवार को कहा कि चीन के द्वारा किसी जर्मन कंपनी का यह सबसे बड़ा अधिग्रहण है।बीजिंग एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष झो सी ने कहा, "कचड़े से ऊर्ज Rating:
scroll to top