Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ग्रीस को नई राहत पर बुधवार को वार्ता

ग्रीस को नई राहत पर बुधवार को वार्ता

एथेंस, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को 1.7 अरब डॉलर का भुगतान करने में ग्रीस के विफल रहने के बाद यूरोजोन के मंत्री एक नई राहत के लिए ग्रीस द्वारा किए गए अनुरोध पर बुधवार को वार्ता करेंगे।

मंगलवार को यूरोजोन के वित्त मंत्रियों ने वार्ता विफल रहने के बाद पुरानी राहत को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया।

बीबीसी के मुताबिक, इस विफलता के कारण ग्रीस आईएमएफ को कर्ज नहीं चुका पाने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश बन गया।

उसके अलावा तीन अन्य देशों ने भी आईएमएफ को कर्ज नहीं चुकाया है, जिनमें हैं सूडान, जिंबाब्वे और सोमालिया।

बुधवार दोपहर को दो बैठकें होंगी। एक बैठक में यूरोपीय केंद्रीय बैंक के अधिकारी ग्रीस को आपात ऋण दिए जाने की संभावना पर विचार करेंगे।

दूसरी बैठक में यूरोजोन के वित्त मंत्री तीसरी राहत के लिए ग्रीस के ताजातरीन प्रस्ताव पर विचार करेंगे।

प्रस्तावित राहत की अवधि दो साल होगी और इसके तहत 29.1 अरब यूरो (32 अरब डॉलर) मांगी गई है।

ग्रीस के बैंक जहां इस सप्ताह बंद हैं, वहीं बुधवार को बैंकों की करीब एक हजार शाखाएं पेंशनभोगियों को सेवा देने के लिए खोली गईं, जिनके पास बैंककार्ड आम तौर पर नहीं होते हैं। इन शाखाओं पर पेंशनभोगी एक सप्ताह में अधिकतम 120 यूरो की निकासी कर सकते हैं।

ग्रीस को नई राहत पर बुधवार को वार्ता Reviewed by on . एथेंस, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को 1.7 अरब डॉलर का भुगतान करने में ग्रीस के विफल रहने के बाद यूरोजोन के मंत्री एक नई राहत के लिए ग् एथेंस, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को 1.7 अरब डॉलर का भुगतान करने में ग्रीस के विफल रहने के बाद यूरोजोन के मंत्री एक नई राहत के लिए ग् Rating:
scroll to top