लॉस एंजिल्स, 1 जुलाई (आईएएनएस)। चिली के फिल्म निर्माता निकोलस लोपेज पर कई महिलाओं के साथ यौन दुराचार व उत्पीड़न का आरोप लगा है। लोपेज अमेरिकी हॉरर फिल्म निर्माता एली रोथ के सहयोगी रहे हैं।
द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, चिली के समाचार पत्र एल मेरकुरियो की साप्ताहिक पत्रिका सबादो में शनिवार को छपी एक खबर के मुताबिक, लोपेज पर आठ महिलाओं ने अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
लेखक-निर्देशक पर आरोप लगाने वालों में तीन प्रसिद्ध अभिनेत्रियां हैं, जबकि दो ने उनकी फिल्म ‘क्यू पेना तु विदा’ में काम किया था।
इस खबर के सामने आने के बाद लोपेज के वकील पाउला वियल ने अपने मुवक्किल के बचाव में कई समाचार पत्रों में एक बयान जारी किया और आरोप लगाने वाली महिलाओं पर कानून कार्रवाई की धमकी दी।
बयान में कहा गया है, “हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि निकोलस ने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है। खबर में झूठा और मनगढ़ंत बयान दिया गया है।”