Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » चीनी क्लब सोंगजियान से जुड़े वेंडेरलेई

चीनी क्लब सोंगजियान से जुड़े वेंडेरलेई

बीजिंग, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड और ब्राजील के पूर्व कोच वेंडेरलेई लक्जमबुर्गो ने चीनी सेकेंड डिवीजन क्लब तिआनजिन सोंगजियान का कोच बनना स्वीकार कर लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ रपट के मुताबिक, 63 साल के लक्जमबुर्गो जनवरी में क्लब का कोच पद संभालेंगे। यह कार्यकाल एक साल का होगा। इसमें दूसरे वर्ग के नवीकरण की सम्भावना रखी गई है।

ऐसी उम्मीद है कि लक्जमबुर्गो अपना ही बैकरूम स्टाफ लेकर चीन जाएं।

तिआनजिन तालिका में 11वें स्थान पर है और उसके चीन के टॉप डिवीजन में जाने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं दिखाई देती।

लक्जमबुर्गो ने 1998 से 2000 तक ब्राजील की राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षित किया था। इसके बद वह 11 महीने के लिए रियल मेड्रिड के प्रबंधक रहे थे।

चीनी क्लब सोंगजियान से जुड़े वेंडेरलेई Reviewed by on . बीजिंग, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड और ब्राजील के पूर्व कोच वेंडेरलेई लक्जमबुर्गो ने चीनी सेकेंड डिवीजन क्लब तिआनजिन सोंगजियान का कोच बनना स्वीकार कर लिय बीजिंग, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड और ब्राजील के पूर्व कोच वेंडेरलेई लक्जमबुर्गो ने चीनी सेकेंड डिवीजन क्लब तिआनजिन सोंगजियान का कोच बनना स्वीकार कर लिय Rating:
scroll to top