Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » चीनी शैक्षणिक प्रणाली में फुटबाल के समावेश का जश्न

चीनी शैक्षणिक प्रणाली में फुटबाल के समावेश का जश्न

इस विशेष सत्र का आयोजन एफसी बार्सिलोना फाउंडेशन और चाइनीज एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ कातालोन्या ने संयुक्त रूप से किया।

बार्सिलोना के एस्कोला पिया नोस्ट्रा सेनयोरा में आयोजित इस सत्र में पूर्वोत्तर स्पेन में कातालोन्या के चीनी समुदाय से करीब 250 बच्चों ने हिस्सा लिया।

परियोजना के पांच मूल्यों- प्रयास, सम्मान, विनम्रता, समूह कार्य और महत्वाकांक्षा के संदर्भ में बच्चों को 40 के समूहों में बांटा गया। इसे समझने के बाद बच्चों ने कई फुटबाल मैचों में इन अवधारणाओं का इस्तेमाल किया।

एफसी बार्सिलोना फाउंडेशन और चाइनीज एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ कातालोन्या द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस सत्र में एफसी बार्सिलोना के पहले उपाध्यक्ष जोर्डी काडरेनर आई कासौस और बार्सिलोना में चीन के नए महावाणिज्य दूत तांग हेंग भी शामिल हुए।

काडरेनर ने कहा, “चीन की अपनी शिक्षा प्रणाली में अकादमिक विषय के रूप में फुटबॉल को शामिल करना काफी महत्वपूर्ण है। यह हमारे लिए, चीन के लिए है।”

‘बार्साकिड्स’ एफसी बार्सिलोना का एक कार्यक्रम है, जो बच्चों में खेल के माध्यम से कई मूल्यों को बढ़ावा देता है और उन्हें सक्रिय एवं समावेशी भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करता है। इस परियोजना को अब तक 50 देशों में शुरू किया जा चुका है और अब तक इसमें 4,00,000 से भी अधिक बच्चे हिस्सा ले चुके हैं।

यह परियोजना 2011/12 सत्र में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य छह से 12 साल की उम्र के बच्चों को फुटबाल में प्रशिक्षित करना है, लेकिन व्यापक अर्थ में यह परिवारों और समुदाय को भी इसमें शामिल करना चाहता है।

चीनी शैक्षणिक प्रणाली में फुटबाल के समावेश का जश्न Reviewed by on . इस विशेष सत्र का आयोजन एफसी बार्सिलोना फाउंडेशन और चाइनीज एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ कातालोन्या ने संयुक्त रूप से किया।बार्सिलोना के एस्कोला पिया नोस्ट्रा सेनयोरा में इस विशेष सत्र का आयोजन एफसी बार्सिलोना फाउंडेशन और चाइनीज एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ कातालोन्या ने संयुक्त रूप से किया।बार्सिलोना के एस्कोला पिया नोस्ट्रा सेनयोरा में Rating:
scroll to top