Wednesday , 8 May 2024

Home » विश्व » रूस आईएस के खिलाफ हवाई हमले तेज करेगा

रूस आईएस के खिलाफ हवाई हमले तेज करेगा

रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के उप प्रमुख एंड्री करतापोलोव ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, “हम न केवल हवाई हमले जारी रखेंगे, बल्कि उन्हें तेज भी करेंगे।”

एंड्री ने कहा कि आईएस के धावा बोलने वाले ठिकाने, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री वाले अड्डे, औजार मुहैया कराने वाली जगह और आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर मुख्य रूप से निशाने पर हैं।

उन्होंने कहा कि रूस के विमानों ने सतत हवाई हमलों के दौरान 60 से ज्यादा अभियान चलाए हैं और आईएस के 50 से ज्यादा ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

मास्को ने इन हवाई हमलों को आईएस लड़ाकों और आतंकवाद के खिलाफ जंग करार दिया है, लेकिन अमेरिका के नेता इन्हें लेकर संशय में हैं।

एंड्री ने यह कहते हुए अन्य देशों से भी आतंक-विरोधी गतिविधियों को रोकने में सहयोग करने के लिए कहा है कि सूचना एवं समन्वय सेंटर का उपयोग सूचना साझा करने के माध्यम अथवा केंद्र के रूप में किया जा सकता है।

रूस, सीरिया, ईरान और इराक ने इराक की राजधानी बगदाद में संयुक्त रूप से सेंटर स्थापित किया है।

एंड्री के मुताबिक, कोई भी देश सीरिया व इराक में आईएस की गतिविधियों के बारे में सूचना दे सकता है, जिनका स्वागत होगा।

रूस आईएस के खिलाफ हवाई हमले तेज करेगा Reviewed by on . रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के उप प्रमुख एंड्री करतापोलोव ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, "हम न केवल हवाई हमले जारी रखेंगे, बल्कि उन्हें तेज भी करेंगे।"ए रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के उप प्रमुख एंड्री करतापोलोव ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, "हम न केवल हवाई हमले जारी रखेंगे, बल्कि उन्हें तेज भी करेंगे।"ए Rating:
scroll to top