चीन और मध्य पूर्व को जोड़ने वाली यह पहली नियमित मालगाड़ी है। यह मालगाड़ी कजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान से होकर तेहरान पहुंचेगी और इस पूरी यात्रा में 14 दिन का समय लगेगा।
चीन के यीवू शहर को छोटे कमोडिटी उत्पादन केंद्र के रूप में जाना जाता है। 2015 में यहां से 8.8 अरब डॉलर का माल मध्य पूर्व के देशों में भेजा गया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2013 में बेल्ट एडं रोड अभियान शुरू किया था।
इस परियोजना में रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र और 21वीं सदी का समुद्री रेशम मार्ग शामिल है, जिसका उद्देश्य एशिया, यूरोप और अफ्रीकी देशों को जोड़ना और आपसी लाभप्रद सहयोग को बढ़ावा देना है।