Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल आसियान देशों के लिए लाभकारी : मलेशिया

चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल आसियान देशों के लिए लाभकारी : मलेशिया

मलेशिया की पोर्ट क्लांग अथॉरिटी ने यहां ‘मलेशिया 21वीं सदी के समुद्री सिल्क रोड को संपूर्णतया अपना रहा’ थीम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य चीन की बेल्ट एंड रोड पहल से उत्पन्न हुए मौकों या अवसरों पर रोशनी डालना था।

लियो ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि चीन की बेल्ट एंड रोड पहल देशों के बीच समन्वय एवं सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने वाली एक विकास की रणनीति एवं ढांचा है।

उन्होंने कहा, “मलेशिया की सरकार का मानना है कि नया समुद्री सिल्ड रोड एवं ट्रांस-एशियन रेलवे अर्थव्यवस्था के विस्तार में महत्वपूर्ण होगा और कई देशों विशेषकर आसियान देशों के लिए नए अवसर पेश करेगा।”

चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल आसियान देशों के लिए लाभकारी : मलेशिया Reviewed by on . मलेशिया की पोर्ट क्लांग अथॉरिटी ने यहां 'मलेशिया 21वीं सदी के समुद्री सिल्क रोड को संपूर्णतया अपना रहा' थीम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य चीन की बेल मलेशिया की पोर्ट क्लांग अथॉरिटी ने यहां 'मलेशिया 21वीं सदी के समुद्री सिल्क रोड को संपूर्णतया अपना रहा' थीम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य चीन की बेल Rating:
scroll to top