Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन की वित्तीय नीति में अभी काफी गुंजाइश : वित्तमंत्री

चीन की वित्तीय नीति में अभी काफी गुंजाइश : वित्तमंत्री

देश का वित्तीय घाटा तीन फीसदी की चेतावनी सीमा से काफी कम है और जीडीपी के मुकाबले कर्ज अधिक नहीं है।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष जीडीपी के मुकाबले केंद्र और प्रांतों की सरकारों का कुल कर्ज करीब 40 फीसदी है।

अंतर्राष्ट्रीय संस्थान किसी देश के वित्तीय जोखिम को दो पहलुओं पर आंकते हैं- वित्तीय घाटा तीन फीसदी से अधिक नहीं हो और जीडीपी के मुकाबले कर्ज 60 फीसदी से अधिक नहीं हो।

चीन की विकास दर 25 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है।

लू ने कहा कि लंबी अवधि के लाभ के लिए छोटी अवधि का घाटा बर्दाश्त करना होगा और कुछ जरूरत संरचनागत सुधार करने होंगे।

चीन का वित्तीय घाटा 2015 में जीडीपी का 2.3 फीसदी दर्ज किया गया, जो 2014 में 2.1 फीसदी था।

चीन की वित्तीय नीति में अभी काफी गुंजाइश : वित्तमंत्री Reviewed by on . देश का वित्तीय घाटा तीन फीसदी की चेतावनी सीमा से काफी कम है और जीडीपी के मुकाबले कर्ज अधिक नहीं है।उन्होंने कहा कि गत वर्ष जीडीपी के मुकाबले केंद्र और प्रांतों देश का वित्तीय घाटा तीन फीसदी की चेतावनी सीमा से काफी कम है और जीडीपी के मुकाबले कर्ज अधिक नहीं है।उन्होंने कहा कि गत वर्ष जीडीपी के मुकाबले केंद्र और प्रांतों Rating:
scroll to top