Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन के खेल बाजार में मजबूत वृद्धि

चीन के खेल बाजार में मजबूत वृद्धि

स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस, पब्लिकेशन रेडियो, फिल्म एंड टेलीविजन के उपनिदेशक सन शौशान ने शंघाई में आयोजित 13वें चाइना डिजिटल एंटरटेनमेंट एक्सपो एंड कांफ्रेंस में कहा कि जनवरी-जून की समयावधि में खेल की बिक्री 60.5 अरब युआन (9.9 अरब अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गई।

सन ने कहा कि असली ऑनलाइन गेम की बिक्री एक-तिहाई वृद्धि के साथ 45.8 अरब युआन तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मोबाइल गेम की बिक्री 67.2 फीसदी वृद्धि के साथ ही 20.9 अरब युआन तक पहुंच गई।

सन ने कहा कि मोटे मुनाफे के कारण गेम उद्योग खासकर मोबाइल गेम का कारोबार ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को आकर्षित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि लगभग सभी गेम डेवलपर मोबाइल गेमिंग के कारोबार में कूद पड़े हैं। यहां तक कि विलय व अधिग्रहण द्वारा कई कंपनियां नए व्यापार में हाथ आजमा रही हैं।

चीन के ऑडियो-वीडियो तथा डिजिटल पब्लिशिंग एसोसिएशन के मुताबिक, चीन में पिछले साल के अंत तक 51.7 करोड़ गेम प्लेयर थे।

चीन के खेल बाजार में मजबूत वृद्धि Reviewed by on . स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस, पब्लिकेशन रेडियो, फिल्म एंड टेलीविजन के उपनिदेशक सन शौशान ने शंघाई में आयोजित 13वें चाइना डिजिटल एंटरटेनमेंट एक्सपो एंड कांफ्रेंस स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस, पब्लिकेशन रेडियो, फिल्म एंड टेलीविजन के उपनिदेशक सन शौशान ने शंघाई में आयोजित 13वें चाइना डिजिटल एंटरटेनमेंट एक्सपो एंड कांफ्रेंस Rating:
scroll to top