Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन के गुइझो में 100 वर्ष के 1387 लोग

चीन के गुइझो में 100 वर्ष के 1387 लोग

प्रांतीय आयु कार्यालय के मुताबिक, इन आंकड़ों का मतलब यह हुआ कि गुईयांग प्रांत के 100,000 में से चार लोगों की आयु 100 वर्ष या इससे अधिक है। इनमें महिलाओं की संख्या 74 से अधिक है और 86 प्रतिशत लोग गांवों में रहते हैं।

कार्यालय के मुताबिक, इनमें से लगभग 90 प्रतिशत लोग 100 से 105 वर्ष की आयु के बीच के हैं। इनमें से 102 की आयु 106 से 110 साल और 32 की आयु 110 से अधिक है।

कियांशी काउंटी की महिला ली यींग सर्वाधिक प्रौढ़ महिला है। इनका जन्म 1901 में हुआ था, जबकि सबसे बुजुर्ग जोड़ा झेनफेंग काउंटी से है, इसमें पति की आयु 114 वर्ष और पत्नी की आयु 113 वर्ष है।

कार्यालय के मुताबिक, 100 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों की बढ़ रही संख्या का कारण चिकित्सा सुविधाओं में सुधार और बेहतर रहने योग्य स्थितियां हैं। इस साल 100 वर्ष से अधिक आयु वाले 500 नए लोगों के नाम दर्ज हुए हैं।

चीन के गुइझो में 100 वर्ष के 1387 लोग Reviewed by on . प्रांतीय आयु कार्यालय के मुताबिक, इन आंकड़ों का मतलब यह हुआ कि गुईयांग प्रांत के 100,000 में से चार लोगों की आयु 100 वर्ष या इससे अधिक है। इनमें महिलाओं की संख् प्रांतीय आयु कार्यालय के मुताबिक, इन आंकड़ों का मतलब यह हुआ कि गुईयांग प्रांत के 100,000 में से चार लोगों की आयु 100 वर्ष या इससे अधिक है। इनमें महिलाओं की संख् Rating:
scroll to top