Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन 100 युआन का नया नोट जारी करेगा

चीन 100 युआन का नया नोट जारी करेगा

बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने सोमवार को कहा कि वह 12 नवंबर को 100 युआन मूल्य के नए बैंक नोट जारी करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस नोट की नकल करना कठिन होगा और मशीनों द्वारा इसे पहचानना भी आसान होगा।

पीबीओसी ने कहा कि नए नोट की डिजाइन लगभग 2005 श्रंखला के नोट जैसी ही होगी, लेकिन इसमें सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

पीबीओसी ने कहा कि 100 युआन नोट चीन में सर्वाधिक मूल्य वाला नोट है। 100 युआन का पुराना नोट भी बाजार में चलता रहेगा।

चीन 100 युआन का नया नोट जारी करेगा Reviewed by on . बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने सोमवार को कहा कि वह 12 नवंबर को 100 युआन मूल्य के नए बैंक नोट जारी करेगा।समा बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने सोमवार को कहा कि वह 12 नवंबर को 100 युआन मूल्य के नए बैंक नोट जारी करेगा।समा Rating:
scroll to top