Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भारत आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद करे : पाकिस्तान

भारत आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद करे : पाकिस्तान

सियालकोट, 10 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा भारत से कहा है कि उसे पाकिस्तान के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद कर देना चाहिए और नए सिरे से शांति वार्ता के लिए आगे आना चाहिए। यह जानकारी सोमवार को एक मीडिया रपट में सामने आई है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार, आसिफ ने रविवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज हाउस में संवाददाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में कहा, “भारत में अलगाववादी आंदोलनों में तेजी आने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी शुरू हुआ है।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत और अपने अन्य पड़ोसी देशों के साथ शांति चाहता है।

आसिफ ने कहा कि भारत को पाकिस्तान पर झूठे आरोप मढ़ने की पुरानी रणनीति बंद कर शांति वार्ता के प्रति गंभीरता दिखानी चाहिए।

भारत आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद करे : पाकिस्तान Reviewed by on . सियालकोट, 10 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा भारत से कहा है कि उसे पाकिस्तान के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद कर देना च सियालकोट, 10 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा भारत से कहा है कि उसे पाकिस्तान के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद कर देना च Rating:
scroll to top