Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » चीन के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से मिलेंगे थरूर

चीन के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से मिलेंगे थरूर

तिरुवनंतपुरम, 1 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद शशि थरूर इसी हफ्ते अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाकात करेंगे।

थरूर एक से चार नवंबर के बीच होने वाले ‘अंडरस्टैंडिंग चाइना’ के दूसरे सम्मेलन में हिस्सा लेने बीजिंग जाएंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि थरूर ’21वीं सदी परिषद’ के सदस्य और भारतीय संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष के तौर पर इस सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

इस सम्मेलन का आयोजन 21वीं सदी परिषद, चीन की नवाचार एवं विकास रणनीति संस्था, विदेश मामलों पर चाइनीज पीपुल्स इंस्टीट्यूशन और बीजिंग नगरनिकाय के तत्वावधान में किया जा रहा है और इस सम्मेलन का उद्देश्य चीन की राजनीति एवं संस्कृति को लेकर समझ बढ़ाने और बातचीत को बढ़ावा देना है।

पूरी दुनिया के अग्रणी राजनीतिक एवं उद्यमी 21वीं सदी परिषद के सदस्य हैं, जैसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, इटली के पूर्व प्रधानमंत्री मारियो मोंटी, राजनीति विज्ञानी फ्रांसिस फुकुयामा, अर्थशास्त्री लैरी समर्स और गूगल के एरिक श्मिड्ट।

चीन के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से मिलेंगे थरूर Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 1 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद शशि थरूर इसी हफ्ते अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाक तिरुवनंतपुरम, 1 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद शशि थरूर इसी हफ्ते अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाक Rating:
scroll to top