Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन के शीर्ष राजनीतिक सलाहकार गबोन के नेता से मिले

चीन के शीर्ष राजनीतिक सलाहकार गबोन के नेता से मिले

यू ने गबोन की नेशनल एसेंबली के साथ मिलकर राष्ट्रीय शासन व विकास पर विचार करने की चीन की इच्छा जाहिर की।

यू चीन की पीपुल्स पॉलीटिकल कंसल्टेटिव कांफ्रेंस की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि चीन व गबोन ने अपने-अपने देश में राजनीतिक व सामाजिक स्थिरता बरकरार रखी है और आजीविका में सुधार के लिए आर्थिक विकास पर ध्यान दिया है।

दोनों देशों का कहना है कि वे पिछले साल जोहान्सबर्ग शिखर सम्मेलन के दौरान सहकारी परियोजनाओं पर बनी सहमति को अमल में लाने के लिए समर्पित हैं।

चीन के शीर्ष राजनीतिक सलाहकार निकाय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यू 10 से 20 अप्रैल तक गबोन, कोत दिव्वार व घाना के आधिकारिक सद्भावना दौरे पर हैं।

चीन के शीर्ष राजनीतिक सलाहकार गबोन के नेता से मिले Reviewed by on . यू ने गबोन की नेशनल एसेंबली के साथ मिलकर राष्ट्रीय शासन व विकास पर विचार करने की चीन की इच्छा जाहिर की।यू चीन की पीपुल्स पॉलीटिकल कंसल्टेटिव कांफ्रेंस की राष्ट् यू ने गबोन की नेशनल एसेंबली के साथ मिलकर राष्ट्रीय शासन व विकास पर विचार करने की चीन की इच्छा जाहिर की।यू चीन की पीपुल्स पॉलीटिकल कंसल्टेटिव कांफ्रेंस की राष्ट् Rating:
scroll to top