Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन के शेयर बाजार अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं करेंगे : विशेषज्ञ

चीन के शेयर बाजार अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं करेंगे : विशेषज्ञ

उल्लेखनीय है कि चीन के शेयर बाजार में पिछले दिनों भारी गिरावट दर्ज की गई है।

स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट में अर्थशास्त्र और प्रबंधन विभाग के सहायक प्रोफेसर ओलेग टिमोफेयेव ने इस सोच को गलत बताया कि चीन की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है।

उन्होंने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था में शेयर बाजार की भूमिका बहुत कम है और पिछले वर्ष शेयर बाजार में वास्तविक अर्थव्यवस्था के मुकाबले काफी अधिक विकास दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि नई पंचवर्षीय योजना (2016-2020) में विकास का पैटर्न बदलने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें विकास दर कम लेकिन अपेक्षाकृत अधिक टिकाऊ रहेगी।

उन्होंने साथ ही कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था नहीं चरमराएगी जैसा कि कई दशकों से मीडिया में कहा जा रहा है।

उन्होंने साथ ही कहा कि शेयर बाजार की स्थिरता और युआन अवमूल्यन का चीन के निर्यात पर सकारात्मक असर पड़ा है।

चीन के शेयर बाजार अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं करेंगे : विशेषज्ञ Reviewed by on . उल्लेखनीय है कि चीन के शेयर बाजार में पिछले दिनों भारी गिरावट दर्ज की गई है।स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट में अर्थशास्त्र और प्रबंधन विभाग के सहायक प्रोफेसर ओल उल्लेखनीय है कि चीन के शेयर बाजार में पिछले दिनों भारी गिरावट दर्ज की गई है।स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट में अर्थशास्त्र और प्रबंधन विभाग के सहायक प्रोफेसर ओल Rating:
scroll to top