Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन में छोटे डोमेन नेम में बढ़ रहा निवेश

चीन में छोटे डोमेन नेम में बढ़ रहा निवेश

छोटे डोमेन नेम उन्हें कहते हैं, जिनमें पांच या उससे कम अच्छर या अंक होते हैं। डीएनजर्नल द्वारा प्रकाशित 2015 की सबसे बड़ी खरीदारी सूची और डोमेनआईक्यू द्वारा प्रकाशित हूईज आंकड़े के मुताबिक, 2015 में दुनियाभर के छोटे डोमेन खरीदारों में चीनियों की करीब 75 फीसदी हिस्सेदारी रही। साथ ही सबसे बड़ी 100 खरीदारी में भी चीनियों की 48 फीसदी हिस्सेदारी रही।

निवेशकों ने महसूस किया है कि डोमेन नेम को कुछ समय तक रखने से काफी बड़ा लाभ मिल सकता है। डोमेन नेम खरीदने की इच्छुक कंपनियां और संगठन या निवेशक काफी ऊंची कीमत पर ये डोमेन नेम खरीद सकते हैं।

जानकारों के मुताबिक, चीन के नए खरीदारों में शुरुआती अक्षर मिलने वाले तथा छोटे डोमेन नेम खरीदने की जबरदस्त ललक है।

चीन में छोटे डोमेन नेम में बढ़ रहा निवेश Reviewed by on . छोटे डोमेन नेम उन्हें कहते हैं, जिनमें पांच या उससे कम अच्छर या अंक होते हैं। डीएनजर्नल द्वारा प्रकाशित 2015 की सबसे बड़ी खरीदारी सूची और डोमेनआईक्यू द्वारा प्र छोटे डोमेन नेम उन्हें कहते हैं, जिनमें पांच या उससे कम अच्छर या अंक होते हैं। डीएनजर्नल द्वारा प्रकाशित 2015 की सबसे बड़ी खरीदारी सूची और डोमेनआईक्यू द्वारा प्र Rating:
scroll to top