Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन 7 फीसदी विकास दर हासिल कर सकता है

चीन 7 फीसदी विकास दर हासिल कर सकता है

चीन की शीर्षस्थ योजनाकार एजेंसी, राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग (एनडीआरसी) के महासचिव ली प्यूमिन ने कहा कि विकास दर प्रथम और दूसरी तिमाही दोनों में सात फीसद रही और तीसरी तिमाही में यह 6.9 फीसदी रही है।

उन्होंने कहा कि प्रथम 11 महीनों में देश के शहरी क्षेत्रों में 1.251 करोड़ नई नौकरियां भी पैदा हुई हैं। पूरे वर्ष में इन क्षेत्रों में कुल 1.3 करोड़ नौकरी पैदा होने का अनुमान है।

उन्होंने आर्थिक नियंत्रण, निगरानी और नीतियों के माध्यम से ओवरकैपेसिटी घटाने पर भी जोर दिया।

चीन ने गत सप्ताह 2014 के लिए 7.3 फीसदी विकास दर को सत्यापित किया, जो प्रारंभिक सत्यापन में दर्ज विकास दर के बराबर है।

चीन 7 फीसदी विकास दर हासिल कर सकता है Reviewed by on . चीन की शीर्षस्थ योजनाकार एजेंसी, राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग (एनडीआरसी) के महासचिव ली प्यूमिन ने कहा कि विकास दर प्रथम और दूसरी तिमाही दोनों में सात फीसद रही चीन की शीर्षस्थ योजनाकार एजेंसी, राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग (एनडीआरसी) के महासचिव ली प्यूमिन ने कहा कि विकास दर प्रथम और दूसरी तिमाही दोनों में सात फीसद रही Rating:
scroll to top