Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौते को इच्छुक उरुग्वे

चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौते को इच्छुक उरुग्वे

अर्जेटीना की आधिकारिक यात्रा पर आए वाजक्वेज ने राजधानी ब्यूनस आयर्स में दक्षिणी साझा बाजार (मर्कोसुर) के अन्य सदस्यों को भी विस्तृत व्यापार सौदे में शामिल किए जाने की संभावनाओं पर विचार किया।

मर्कोसुर एक व्यापारिक गुट है, जिसमें अर्जेटीना, ब्राजील, वेनेजुएला, पैराग्वे और उरुग्वे शामिल हैं। इसके सदस्यों पर किसी भी तीसरे देश के साथ एकतरफा समझौते पर रोक है।

अर्जेटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दोनों देशों के प्रमुखों ने चीन के साथ संबंधों को महत्वपूर्ण बताया।

चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौते को इच्छुक उरुग्वे Reviewed by on . अर्जेटीना की आधिकारिक यात्रा पर आए वाजक्वेज ने राजधानी ब्यूनस आयर्स में दक्षिणी साझा बाजार (मर्कोसुर) के अन्य सदस्यों को भी विस्तृत व्यापार सौदे में शामिल किए ज अर्जेटीना की आधिकारिक यात्रा पर आए वाजक्वेज ने राजधानी ब्यूनस आयर्स में दक्षिणी साझा बाजार (मर्कोसुर) के अन्य सदस्यों को भी विस्तृत व्यापार सौदे में शामिल किए ज Rating:
scroll to top