चीन के वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय एवं व्यापार उपप्रतिनिधि जांग शियांगचेन और क्यूबा के विदेश व्यापार एवं निवेश मंत्री रॉड्रिगो मैलमेरका ने दूरसंचार, उद्योग एवं जल संसाधनों के क्षेत्रों में विभिन्न संयुक्त परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए।
जांग ने संवाददाताओं से कहा, “हमने अपने संबंधों की समीक्षा की है और अगले साल के लिए अपने आर्थिक सहयोग को विस्तार देने की योजना बनाई है।”
उन्होंने कहा, “क्यूबा में चीनी निवेश बढ़ने जा रहा है और इस दिशा में हमारा संयुक्त रणनीतिक दृष्टिकोण है।”